35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान का आयोजन

पाली।35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान का आयोजन.
सड़क दुर्घटनायों का मुख्य कारण दोपहिया वाहन चालकों का हेल्मेट धारण न करना, एसएल माथुर
पाली: शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान के तहत जोधपुर पाली फोरलेन प्रबंधन मुथू कुमार,आरटीओ पाली के संयुक्त तत्वावधान में टीम लीडर एसएलबी माथुर की उपस्थित मे आज गुरूवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन गाजनगढ़ टोल पर किया गया जिसने टोल से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमावली पुस्तिका वितरित की गई इस मौके पर एसलबी माथुर ने बताया की वाहनों को चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करे साथ ही अपने साथ दूसरों को भी जागरूक करें जिससे आये दिन हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके, मुथू कुमार ने बताया हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करके स्वयं को सुरक्षित रखते हुए अपने परिवार को सुरक्षित रखना चाहिए। मनीष सिंह ने कहा की युवावस्था में अपार ऊर्जा होती है इसलिए सड़क पर वाहन भी तेज चलाते हैं जो दुर्घटना का कारण बनती है अनियंत्रित गति से वाहन चलाना जीवन के लिए खतरनाक होता है। साथ ही सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शपथ दिलाई, इस मौके पर जस्सा राम विशाल दवे सहित टोल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संयोजन सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने किए।
दिनांक 25/01/2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *