पाली।जयपुर में आयोजित होने वाली राजस्थान बेसबॉल प्रतियोगिता में पाली टीम के खिलाड़ीयो का चयन हुआ । पाली बेसबॉल के अध्यक्ष हेमन्त सिंह द्वारा खिलाड़ियों की चयन किया गया।यही बालक वर्ग में कप्तान के रूप में में GPS स्कूल के खिलाड़ी लक्की मेवाड़ा को बनाया गया है और टीम के अन्य खिलाड़ी,, नरेंद्र चौधरी, विरेन्द्र ढनजा,आर्यन राय,हेमंत, किष्णा व्यास, सुमेर , रंजत पाल सिंह ,शिवकुमार,किरण, हरप्रीत,दिनेश, वही बालिका टीम की कप्तान नेशनल खिलाड़ी जया पंवार को बनाया गया है औरअन्यखिलाड़ी,किर्ती,शिवानी,नेहा,मुस्कान,दीपिका, विजया शर्मा,पूजा,मीना,चेतना,कविता है।G.p.s स्कूल के मैनेजर सन्दीप चांवरिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन वह आगे बड़ने के खिलाड़ी को आशीर्वाद दिया किया। वह खिलाड़ी का कैम्प भी G.p.s स्कूल में ही चलेगा
जयपुर में राजस्थान बेसबॉल टुनामेन्ट के लिए चयन हुए पाली जिले खिलाड़ी
