पाली जिले के गुंदोज के अंबेडकर कॉलोनी निवासी एक शराब के नशे में दूत दामाद ने अपने ही ससुर और पत्नी और बच्चों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। हमला करने के बाद दामाद मोके से भाग गया।
पाली। जानकारी के अनुसार लीला देवी पत्नी हरीश कुमार जाति मेघवाल निवासी गुंदोज अंबेडकर कॉलोनी में रहती है। लीला देवी का कहना है कि आए दिन उसका पति हरीश कुमार शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता रहता है।जब उसके पति ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे पैसे देने से मना करने पर शराबी पति ने अपनी पत्नी लीला देवी और उनकी दो पुत्री कंचन और मनीषा के साथ मारपीट करने लगा जब उसका ससुर मस्साराम पुत्र दुदाराम अपनी बेटी को दामाद से बचाने गया तो शराबी दामाद ने ससुर पर भी लाठी से हमला कर घायल कर दिया। इस हमले में चार लोगों को गंभीर चोटे आई है। जिन्हें परिजन इलाज के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया जहां उनका उपचार जारी है। इस मामले को लेकर शराबी दामाद पर मामला दर्ज करवाया गया।