पाली लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लाल सिंह देवासी ने पनिहारी चौराहे के पास अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया । मीडिया से रूबरू होते हुए । अपने घोषणा पत्र में देवासी ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आजादी के इतने सालो के बाद भी आज भी लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रहीहै ,नहीं तो वहां पर रोड की व्यवस्था है और नहीं बिजली की। युवाओं पर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है ना तो कांग्रेस सरकार और नहीं बीजेपी सरकार ने इस और ध्यान दिया बेरोजगार युवा दूसरी जगह पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं। अगर मैं जीत जाता हूं तो सबसे पहले युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करूंगा ताकि वह अपने घर रहकर अपने माता-पिता की सेवा कर सके और अपना परिवार का लालन-पालन अच्छी तरीके से कर सके। किसानों के लिए कृषि के क्षेत्र में नए-नए तकनीकी लाऊंगा ताकि किसानों की फसल अच्छी हो सके। अपनी घोषणा पत्र में नारी सुरक्षा को लेकर भी अपनी बात रखी। लंबे समय से प्रदूषण, पानी की समस्या, चिकित्सा, कृषि क्षेत्र में नई तकनीकी, महिला सुरक्षा, युवाओं के लिए रोजगार सहित कई योजनाओ को लागू करने की बात अपने घोषणा पत्र में रखी। देवासी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मैंने दौरा कर रहा हु आज भी समस्या का समाधान नही हो पा रहा । बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों गरीब लोगों को तक रही है और विकास करने के नाम पर वोट लेकर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
अपने लोकसभा क्षेत्र को बनाऊंगा विकास मॉडल,, निर्दलीय प्रत्याशी देवासी अपने घोषणा पत्र में क्या कहा न्यूज को पूरा पढ़े,,,,,
