चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए अपने हुनर ,,, जीवित किया भारतीय संस्कृति,,, भाग लेने वाले प्रतियोगी को दिया पुरस्कार,,,,,

पाली,,,

जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग पाली के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन
उपनिदेशक भागीरथ चौधरी महिला अधिकारिता विभाग के6 निर्देशानुसार शारदा बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इंदिरा महिला शक्ति केंद्र से परामर्शदाता प्रियंका व्यास व मंजू सोनी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं को शिक्षा व आत्मनिर्भर बनने का विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।इसी के साथ जिला हब एंपावरमेंट ऑफ़ वूमेन से जेंडर स्पेशलिस्ट राजश्री के द्वारा 100 दिवसीय संकल्प अभियान के तहत पालनहार योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर ,महिला सुरक्षा सलाह केंद्र , द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। इसी कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने Isro की रंगोली और तिरंगा के साथ रंगोली ,चित्रकला की प्रतिगोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कई बच्चो ने भाग लेते हुए भी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुवे विभिन्न प्रकार की कागज पर चित्र बनाए। प्रतियोगिता में पहला स्थान नंदिनी गरिमा वैशाली द्वितीय स्थान पर तनीषा ,तृतीय स्थान रुचिका अंजली ने रंगोली बनाकर हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया । चित्रकला प्रतियोगिता के अंतर्गत अम्तिमा मिताली प्रथम रहे द्वितीय स्थान पर तनीषा जोशी तृतीय स्थान पर भावना जोशी रहे ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र जोशी व्यवस्थापक वीरमदेव धनवंती हिमांशु ,भावना ,रमेश, सहित 50 छात्राओं की उपस्थित रही सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *