पाली।मुस्लिम समाज के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर शहर के तमाम मस्जिद के ओलेमा हजरात की सरपरस्ती में घुमटी स्थित गोरी फार्म में बैठक मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक का आयोजन किया गया।

अंजुमन सीरतुन्नबी कमेटी के प्रवक्ता आमीन अली रंगरेज़ ने बताया कि सुबह 9:30 बजे नाड़ी मोहल्ला मिलाद चोक से जुलूस रवाना होकर केरिया दरवाजा, बादशाह का झंडा, गजानन्द मार्ग, जंगीवाड़ा, पुराना बस स्टैंड, नवलखा रोड, प्यार चोक, रुई कटला, चुड़ीगर बाजार में पहुचकर समाप्त होगा।
नायब सदर मोहम्मद रमजान सर ने बताया कि बैठक में तंजीम आइमा ए मस्जिद सदर मौलाना मुस्ताक अहमद, मौलाना दानिश कफील, मौलाना हाफिज इस्माइल, मौलाना अंसार फेजानी, मौलाना सत्तार अहमद, मौलाना उबेदुल्लाह नूरी, मौलाना तसव्वीर अली, मोलाना रफीक रिजवी, मौलाना हाफिज साहिल, मौलाना मुज्जमिल हुसैन, मौलाना इंसाफ नक्सबंदी, मौलाना शरीफ अली, मौलाना अब्दुल मुनाफ, मौलाना दिलदार असरफी, मौलाना इलियास अली, मौलाना हफीजुल्लाह जियाई सहित मस्जिद के ईमाम हजरात मौजूद रहे। कार्यकम को सफल बनाने के लिये सदर हाजी रफ़ीक़ गौरी, मुस्लिम समाज सदर मोहम्मद हकीम भाई, पार्षद हाजी मेहबूब टी, रमजान सर, सेकेट्री हाजी सईद अंसारी, प्रवक्ता आमीन अली रंगरेज़, इंसाफ सोलंकी, हाजी इसराइल खत्री, मेहबूब भाई खिंवाड़ा, यूसफ़ असरफी, जावेद जिलानी, फरीद भाई छिपा, इस्माइल भाई छिपा, हाजी शरीफ साहब, हाजी इकबाल खिलजी, वसीम खोखर, गुलाम मुस्तफा, मकसूद चुड़ीगर, अनवर हुसैन सोजत, इकबाल नागरवाला, आमीन गौरी सहित कई सदस्यो को जिम्मेदारी दी गई।