पाली। क्षत्रिय सरगरा समाज की बैठक शहर के नयागांव जेसीबी गली रोड़ स्थित भवानी पुनागर चामुंडा हिंगलाज माँ मंदिर पर रखी गई समाज के लोगो के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
मंदिर पुजारी संत संपतराज महाराज व नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश राठौड़ ने बताया कि सरगरा समाज की जिला स्तरीय बैठक रखी जिसमें समाज के लोगों ने एकत्रित होकर समाज में उत्थान और शिक्षा को बढ़ावा देने व मृत्युभोज बंद करवाने को लेकर प्रस्ताव रखा गया। आगामी 4 महीने बाद होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
इस अवसर पर संत बाबूनाथ, संत मांगीलाल आचार्य, भरत महाराज, गोरधन पटवारी,मोतीलाल ASI , एडवोकेट प्रताप चौहान , रमेश माताजी गुड़ा, कानाराम खारडी, शंकर काग, मनोहर गहलोत, पारस काग, रमेश गिराधडा, भंवरलाल पंवार, हरिराम कच्छवाहा, श्रवण डिबिया, बाबूलाल खाटक, लक्ष्मीकांत मारू, जेठाराम भाटी, रत्न मारू, महेश कच्छवाहा,धनराज काग, दिनेश परिहार, मोहित परमार , दिनेश कच्छवाहा, धनराज चौहान व समाज के कई लोग मौजूद रहे।
खबर- जितेश चौहान