पाली। शहर के भवानी पुनागर-चामुण्डा हिंगलाज भैसाधर माँ मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष जगदीश राठौड़ ने बताया कि निर्जला एकादशी पर समिति के सभी कार्यकताओं द्वारा पक्षियों के लिए पानी के पात्र लगाये व पशुओ के लिए पानी-पीने का अवाला बनाया और जिसमें सभी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में पानी की व्यवस्था की गई समिति द्वारा निरन्तर कार्य आगे भी जारी रहेंगे।
इस अवसर पर प्रकाश परमार, महेश कच्छवाह, मनोहर गेहलोत, शंकर लाल बोलावणिया, संत सम्पतराज महाराज, पारस काग, जेठाराम, लक्ष्मीकांत मारू, रमेश गिराधड़ा, रतन मारू, दिनेश कच्छवाह, दिनेश परिहार, बाबुलाल खाटक, चम्पालाल काग, चम्पालाल आदि मौजूद रहे।
खबर, जितेश चौहान