पाली सरस डेयरी प्रबंधन मदनलाल व अध्यक्ष बीठिया द्वारा स्टैन्डर्डाइज्ड दूध ” सरस शक्ति का शुभारम्भ को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें नए प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए अध्यक्ष और प्रबंधक मदनलाल ने बताया कि पाली क्षेत्र के उपभोक्ताओं की लगातार मांग व सम्पूर्ण क्षेत्र में सरस स्टैन्डर्डाइज्ड दूध “सरस शक्ति” की निरन्तर मांग के चलते पाली सरस डेयरी द्वारा स्टैन्डर्डाइज्ड दूध “सरस शक्ति” का शुभारम्भ 31 जनवरी, अध्यक्ष प्रताप सिंह बिठिया द्वारा किया गया। स्टैन्डर्डाइज्ड दूध के बारे में बताते हुए सरस के प्रबन्ध संचालक मदन लाल ने बताया कि दूध का यह वेरियेण्ट अत्यंतर उपयोगी है जो दैनिक खान-पान में अत्यंत उपयोगी होने के साथ-साथ विभिन्न दूध उत्पादों के खाद्य पदार्थों व मिठाईयों आदि में उपयोग किये जाने के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इसमें उपस्थित घटकों, घी की मात्रा व एस.एन.एफ. प्रतिशत आदि के आधार पर उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्तापूर्ण दूध के रूप में उपभोक्ताओं के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होगा। उपभोक्तओं की सुविधा के लिये सरस शक्ति के दो अलग-अलग पैक साईज आधा लीटर व छः लीटर में उपलब्ध करवाये जायेगें। वर्तमान में फुल क्रीम मिल्क सरस गोल्ड व सरस टोण्ड मिल्क ताजा दोनों के मध्यवर्ती उत्पाद की मांग क्षेत्र के उपभोक्ताओं की आवश्यकता को ध्यान में रखकर “सरस शक्ति” को लाँच किया जा रहा है।.सरस शक्ति ताजा दूध से होने के साथ-साथ उसमें विटामिन है। जो सभी आयु वर्गों के लिये समान रूप से उपयोगी होने के साथ-साथ समस्त दूध से बने उत्पादों के लिये महत्वपूर्ण साबित होगा
सरस डेयरी की प्रेस वार्ता में सरस शक्ति दूध का नया प्रोडक्ट किया लॉन्च,प्रोडक्ट के गुणवत्ता एवं
