शिवसेना जिला प्रमुख सोहन सिंह राव के नेतृत्व में पाली शिवाजी सर्कल पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर शिवसेना के आराध्य देव साहस और शोर्य के प्रतीक हिंदूस्वराज के संस्थापक वीर योद्धा श्री छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सभी युवाओं में भरपूर जोश दिखाई दिया और पाली का पूरा आकाश जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की के नारो से गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर शिवसेना उपजिला प्रमुख अरविंद बंजारा, जिला महासचिव प्रकाश वैष्णव, जिला प्रवक्ता विशाल सैनी, जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह लखावत, महेंद्र शर्मा, शंकर कुमावत, विनोद कुमार डाबी, रतन सिंह इंदा, भेरू सिंह, हर्ष बंजारा, प्रियदर्शन सिंह राव, मदन बंजारा, राजकुमार डाबी, कमलेश प्रजापत, भवानी सिंह राजपुरोहित, प्रवीण परिहार, मनीष सेन, नवरतन चौहान, राजू प्रजापत, महेश वैष्णव कुलदीप सिंह और भी कई शिव सैनिक मौजूद रहे।
शिवसेना ने मनाई छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती।
