नया गांव रोड स्थित जन हॉस्पीटल में प्रत्येक बुधवार को महिलाओं के लिए विशेष जांच शिविर आयोजित किया जाता है, जिसमें 50 प्रतिशत छूट भी दी जाती है। आज पाली प्रधान मोहिनी देवी की अध्यक्षता में स्वस्थ मां, स्वस्थ बेबी सेमिनार का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुये डॉक्टर हेमेन्द्र सिंह उदावत ने बताया कि जन हॉस्पीटल में महिलाओं को महावारी और प्रसव संबंधित समस्याओं के बारे में जागरूक किया गया । गायनाकोलॉजिस्ट डॉक्टर सोनम बैरवा ने महिलाओं की इन समस्याओं से निपटने के उपाय बताए और उनसे चर्चा की। वहीं, डॉ. रूपेश यादव ने महिलाओं को एनीमिया के लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर उदावत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि महिलाएं और उनके परिवार के सदस्य हॉस्पीटल में केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जन हॉस्पीटल में सरकार की सहायता से घुटने का निःशुल्क प्रत्यारोपण सेवा उपलब्ध है।
कार्यक्रम में हॉस्पीटल की ओर से डॉक्टर सोनम बैरवा ने पाली प्रधान मोहिनी देवी की का माला पहना कर स्वागत किया । वही सेमिनार उपस्थित महिलाओं ने भी महिलाओं के स्वास्थ संबंधी जानकारी प्रदान करने के लिये डॉक्टर सोनम बैरवा को माला पहना कर उनका आभार जताया ।
जन हॉस्पीटल में स्वस्थ मां , स्वस्थ बेबी नि शुल्क सेमिनार का हुआ आयोजन,, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में डॉक्टर सोनम बैरवा ने दी जानकारी,,,,,, ,
