न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर मोबाईल वैन को किया रवाना

पाली, 19 मार्च। दूरस्थ गांवो एवं ढाणियों में आमजन में विधिक जागरूकता के लिए अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा प्राप्त मोबाईल वैन को बुधवार को प्रेमप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष, स्थाई लोक अदालत एवं विक्रमसिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान सुघड़ सिंह उपाधीक्षक पुलिस यातायात शाखा पाली, मांगीलाल तंवर अधिकार मित्र (पीएलवी), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टाफ आदि उपस्थित रहें।

प्राधिकरण के सचिव भाटी ने बताया कि 31 मार्च तक पाली न्यायक्षेत्र की तालुकाओं में विभिन्न गांवों एवं ढाणियांे में मोबाईल वैन के माध्यम से बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप, निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता, पीडित प्रतिकर स्कीम, राष्ट्रीय लोक अदालत, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन अधिनियम, 2013, नालसा मॉड्यूल फॉर सीनियर सीटिजन, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा पोर्टल, नालसा व रालसा द्वारा जारी विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आदि के बारे में आमजन को जागरूक किया जायेगा। साथ ही विभिन्न प्रकार के पेम्पलेट्स का वितरण भी किया जायेगा। बुधवार को मोबाईल वैन पाली से बागडिया, भालेलाव, निंबली उर्रा, कालापीपल की ढाणी, सदारसमंद, माडपुरिया, झीतडा, मंडली दर्जीयान, गान्दाव, ढाबर, खारडा होते हुए पुनः पाली मुख्यालय पहुचेंगी। मोबाईल वैन के साथ जिला मुख्यालय पर कार्यरत मांगीलाल तंवर, अधिकार मित्र (पीएलवी) एवं वाहन चालक श्रवणसिंह उपस्थित रहे।

*बाल विवाह को रोकने हेतु दिलाई शपथ*
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को विक्रम सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के निर्देशानुसार बाल विवाह को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर मोबाईल वैन के माध्यम से आमजन को जानकारी प्रदान की। साथ ही उपस्थित आमजन को बाल विवाह को रोकने के लिए शपथ दिलाई गई। मोबाईल वैन के साथ उपस्थित अधिकार मित्र (पीएलवी) मांगीलाल तंवर ने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं की सुरक्षा, महिलाओं के कानूनी अधिकार, बालिका शिक्षा की जानकारी प्रदान की। बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बालश्रम, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, दैनिक जीवन में उपयोगी कानून एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में सरल भाषा में जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *