श्री मरूधर केसरी मित्र मंडल परिवार द्बारा नोतपा की भीषण गर्मी को देखते हुए रुई कटला स्थानक से गुजरने वाले राहगीरो को शीतल छाछ का सेवन कराया।

पाली।मित्र मण्डल के मंत्री सज्जनराज गुलेच्छा ने बताया कि लगभग 3000 राहगीरो ने छाछ पीकर गर्मी से राहत महसूस की व मण्डल द्धारा मोबाईल प्याऊ भी 13 अप्रैल से नियमित रूप से चल रही हैं।

व्यवस्था में अध्यक्ष नेमीचन्द चौपडा, धनपत चौपडा नरेंद्र पंच शरबत पगारिया, मांगीलाल संचेती, सोमचन्द नाहटा, पवन मुथा, पारस बोहरा, प्रकाश सुराणा,लखपत राज सिंघवी पारस मुथा, प्रकाश भरकरक्तिया, तारा चन्द जैन पदम ललवानी, महेन्द्र जैन, पारस तलेसरा, दिलीप कटारिया, देवी चन्द सालेचा सम्पत पारख, ज्ञान चन्द पोखरना प्रकाश कटारिया नेमी चन्द पगारिया कुशल सुराना घमण्डी राम सौरभ संचेती ललित सोलंकीसुनिल मेहता चैन राज गुलेच्छा का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *