पाली। जिला न्यायाधीश श्री सुथार ने हरी झंडी दिखाकर मोबाईल वैन को किया रवाना
दुरस्य गांवों एवं ढाणियों में आमजन में विधिक जागरूकता हेतु श्रीमान अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा प्राप्त मोबाईल वैन को दिनांक 03112023 को श्री एम आर सुधार, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, पाली द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान श्री देवेन्द्र सिंह भाटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पाली, श्रीमती ममता मेनारिया, सीजेएम पाली, राजकीय यता श्री चन्द्रमानसिंह राजपुरोहित अधिवक्ता श्री कमलेश दवे, जगदीशसिंह राजपुरोहित, इंद्रसिंह आदि उपस्थित रहे।
प्राधिकरण के सचिव श्री भाटी ने बताया कि दिनांक 30.10.2023 से दिनांक 19.11.2023 तक पाली न्यायक्षेत्र की ताल्लुकाओं में विभिन्न गावों एवं ढाणियों में मोबाईल वैन के माध्यम से बाल विवाह एक सामाजिक अभिषाप, निःशुल्क विधिक सहायता मध्यस्थता पीडित प्रतिकर स्कीम राष्ट्रीय लोक अदालत आदि के बारे में आमजन को जागरूक किया जायेगा। साथ ही विभिन्न प्रकार के पेम्प्लेट्स एवं फोल्डर्स का वितरण भी किया जायेगा आज दिनांक को उक्त मोबाईल चैन पाली मुख्यालय से खाना होते हुए सदावास, बालेलाव, उतदन, आकेली, नयागांव से पुनः पाली मुख्यालय पहुंची मोबाईल चैन के साथ पैरालीगल वॉलियन्टर श्री मांगीलाल तवर एवं वाहन चालक श्री श्रवणसिंह उपस्थित रहे। इस दौरान लगभग 250-300 व्यक्तियों को लाभांवित किया गया।
बाल विवाह को रोकने हेतु दिलाई शपथ
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार आज दिनांक 17 नवम्बर 2023 को देवेन्द्र सिंह भाटी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के निर्देशानुसार बाल विवाह को रोकने हेतु विभिन्न स्थानों पर मोबाईल वैन के. माध्यम से आमजन को जानकारी प्रदान की। साथ ही उपस्थित आमजन को बाल विवाह को रोकने हेतु शपथ दिलाई गई। पैरालीगल वॉलियन्टर श्री मांगीलाल तंवर ने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं की सुरक्षा, महिलाओं के कानूनी अधिकार, बालिका शिक्षा की जानकारी प्रदान की। बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए बालश्रम, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, दैनिक जीवन में उपयोगी कानून एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में सरल भाषा में जानकारी प्रदान की।