सुमेरपुर 27 मार्च। राज्य सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत और पंचायत समिति मुख्यालय पर स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुमेरपुर पंचायत समिति सभागार में विकास अधिकारी प्रमोद दवे के सानिध्य में कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर सुमेरपुर विकास अधिकारी प्रमोद दवे के नेतृत्व में 30 लाभार्थियों में पट्टों और स्वामित्व कार्ड का वितरण किया गया। विकास अधिकारी दवे ने बताया कि गुरुवार को 20 लाभार्थियों को जिला स्तर पर, 30 लाभार्थियों को पंचायत समिति मुख्यालय पर और सुमेरपुर पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में 86 पट्टों का वितरण किया गया। लाभार्थियों को पट्टे वितरण किए गए। पट्टे मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी ।लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।
सुमेरपुर क्षेत्र में स्वामित्व कार्ड और पट्टों का वितरण
