पाली,,, बस्सीवांन मेघवाल समाज संस्था की मीटिंग पाली के शिवाजी नगर स्थित एक सामुदायिक भवन में सम्पन्न हुई। मीटिंग में लम्बे समय से पेंडिंग पड़े समाज भवन के निर्माण को लेकर चर्चा की गई जिसमें समाज के गणमान्य समाज बंधुओं के साथ विचार विमर्श किया गया। जिसमें सभी की एक राय सहमति जताते हुए अधूरे पड़े समाज भवन को जल्द से जल्द निर्माण करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा पुराने लंबे समय से आयोजित हुए समाज के कार्यक्रमों में खर्च हुए राशि पर चर्चा हुई। भवन निर्माण की लेकर समाज बंधुओं ने अपनी ओर से स्वैच्छिक राशि देने पर आगे आए। त्योहारों के समय में समाज के हर व्यक्ति को साथ चलने पर भी जोर दिया गया जिसमें सभी की एक राय होकर आगे आने वाले त्योहारों पर एक साथ उपस्थिति दर्ज होने पर निर्णय लिया । समाज के विकास कार्यों ओर सदस्यों को जोड़ने पर भी विचार विमर्श किया गया। मीटिंग के लिए हर महीने की अंतिम रविवार तय किया गया जिसमें समाज बंधुओं को अपनी उपस्थिति देने की अपील रखी ताकि जल्द से जल्द रुके हुए कार्यों को प्रगति मिल सके। मीटिंग में शंकर लाल बारूपाल, सुखदेव सेज़ू, राम रतन कटारिया, किशन बड़बड़, नेमीचंद सोलंकी, प्रभात बारूपाल, राजेश पड़ीवाल, राजेंद्र पाल, ओम जी पड़ीवाल, सुरेन्द्र बारूपाल, बालकिशन सोलंकी, अशोक भाटी, घनश्याम, ललित,विनोद संजू सहित कई समाज बंधु मौजूद रहे।
समाज भवन का निर्माण होगा जल्द,, समाज के भामाशाह आए आगे,,, बस्सी वांन मेघवाल समाज संस्था की मीटिंग में हुआ तय,,, समाज के गणमान्य एव युवाओं ने दर्शाई अपनी उपस्थिति,,,,,
