केपीएल 2 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज, आईपीएल की तर्ज पर हुई ओपनिंग सेरेमनी, अतिथियों ने आयोजन समिति को दी बधाई,,

पाली,,
डे-नाइट कलबी प्रीमियर लीग केपीएल सीजन-2 टी-10 का आगाज पाली के बांगड़ स्कूल मैदान में ओपनिंग सेरेमनी की गई। 0 मुख्य अतिथि के रूप में शिकारपुरा आश्रम की गाड़ी पट्टी महंत दयाराम महाराज के सानिध्य में टूर्नामेंट का आगाज हुआ। यह टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर किया जा रहा है जो दूधिया रोशनी में सभी मैच होंगे। 10 टीमें भाग ले रही हैं। मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल वी जोराराम कुमावत विधायक भीमराज भाटी प्रधान मोहिनी पुखराज पटेल वी डीसीएम ग्रुप के डायरेक्टर मगराज जैन ने शिरकत की और प्रतियोगिता में अपना दम कम दिखने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए इस टूर्नामेंट को जितने का विश्वास दिलाया। मुख्य अतिथि के तौर पर आए उद्बोधन में कहां की वर्तमान में युवाओं में खेलों के प्रति प्रतिस्पर्धा का दौर बढ़ रहा है समझ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ऐसी प्रतिभाओं को उचित मंच मिले तो वह राष्ट्रीय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दमखम दिखा सकते हैं छोटे शहरों में भी अब डे नाइट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है जिससे खिलाड़ियों में कुछ कर दिखाने का जोश वह जुनून दिखाई पड़ रहा है। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण मैच के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हर मैच में 11 नीम के पौधे7 लगाने के साथ ही एक सिक्स पर एक पेड़ लगाया जा रहा है। परिंदों के लिए गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए 251 परिंडे लगाए गए हैं। मैच की शुरुआत 10.45 बजे हुई। टॉस जीतकर आहोर फाइटर्स ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया तो सीएसके बल्लेबाजी करने उतरी। प्रतियोगिता में पूर्व सभापति महेंद्र बोरा नरेश ओझा राकेश भाटी त्रिलोक चौधरी वह जिला परिषद सदस्य हरीश पटेल तहसीलदार जितेंद्र बबेरवाल पटवारी अमराराम पुखराज पटेल सहित कई पदाधिकारी ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *