पाली शहर में बुधवार को ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर ब्राह्मण समाज ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य आयोजन किए। सुबह बाइसी बगीची से भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और युवा पारंपरिक परिधान में शामिल हुए। पूजन और आरती के बाद भगवान परशुराम की तस्वीर को रथ में सजाया गया और यात्रा आमलेश्वर महादेव, गांधी मूर्ति, आंबेडकर सर्किल, सूरजपोल, सोमनाथ, सर्राफा बाजार, पानी दरवाजा और भैरुघाट होते हुए लाकोटिया रंगमंच पहुंची। यात्रा में बैंड-बाजे, झांकियां और जयघोषों के साथ श्रद्धालु पूरे उत्साह से शामिल हुए। जगह-जगह पर जगह जगह पर सामाजिक संगठन ओं व राजनीतिक दलों में फूलों की बारिश करते हुए स्वागत किया। उसी कड़ी में पाली जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रवीण कोठारी के नेतृत्व में शोभा यात्रा में शामिल ब्राह्मण समाज सहित सर्व समाज के लोगों पर पुष्य वर्षा के साथ स्वागत करते हुए परशुराम जिंदाबाद के नारे लगाए। कांग्रेस पदाधिकारी में ओबीसी जिला अध्यक्ष गोविंद बंजारा 80 जिला अध्यक्ष रतन चंदेल चिकित्सा विभाग जिला अध्यक्ष ललित बामनिया रामचंद्र बुनकर मासूम अली में मंगू सिंह दुधवत पुष्पराज सोनी प्रकाश सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे। शोभायात्रा लाकोटिया रंगमंच पर आरती और प्रसाद वितरण के साथ आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान एडवोकेट पीएम जोशी, जयशंकर त्रिवेदी, प्रमोद दवे, महावीर सिंह सुकरलाई, मांगू दुदावत,शोभायात्रा में शामिल हुए । आज अक्षय तृतीया के अबूझ मुहूर्त के चलते जिलेभर में वैवाहिक और मांगलिक आयोजनों की भी धूम रही। पूरे पाली में परशुराम जयंती का पर्व धार्मिक उल्लास और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया।
परशुराम जयंती की शोभायात्रा और आरती में उमड़ा ब्राह्मण समाज,, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कोठारी के नेतृत्व में कांग्रेसजनो ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत,,,,
