वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत सिन्प तालाब पर हस्ताक्षर अभियान के साथ किया श्रमदान
राज्य सरकार की ओर से जल संरक्षण को जन अभियान बनाने के उदेश्य से 5 से 20 जून तक वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान प्रारंभ किया गया है।
इस अवसर पर इस अभियान की शुरूआत क्षेत्र में गुरुवार की सुबह सुमेरपुर शहर के सिन्प तालाब में श्रमदान कर किया गया।नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में रंगोली,एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया । तत्पश्चात सुबह सात बजे सभी मौजूद समाजसेवी,बीजेपी के सदस्य,और कार्मिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
जल संरक्षण जन अभियान संकल्प, पीपल पूजन एवं पीपल,तुलसी पौधारोपण, एवं रंगोली बनाकर किया । इस मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक, यशवंत परिहार, पूनमसिंह परमार,रमेश राखेचा,गिरीश जानी, नैनमल सोनी,दिनेश मीणा,कुलदीप मेहरा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौत शहरवासी उपस्थित रहे।
इसी तरह शाम को जवाई बांध पंचायत में शाम छह बजे वंदे गंगा कलश यात्रा का आयोजन होगा। तत्पश्चात जल संरक्षण को लेकर रंगोली कार्यक्रम और रात्रि में दीपदान व जवाई बांध पर तिरंगा लाईटिंग का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे ।