तखतगढ़ थाने में आगामी पर्व ईद – उल – अजहा को लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था ओर आपसी सौहार्द को लेकर सीएलजी सदस्यो की बैठक हुई आयोजित हुई

अरुण बैरवा सुमेरपुर,9461830820

तखतगढ़ थाने में आगामी पर्व ईद – उल – अजहा को लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था ओर आपसी सौहार्द को लेकर सीएलजी सदस्यो की बैठक हुई आयोजित हुई

तखतगढ़ थाने में शुक्रवार शाम को आगामी पर्व ईद – उल – अजहा को लेकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने ओर आपसी सौहार्द को प्रोत्साहित करने हेतु थाना प्रभारी उप निरीक्षक अशोक कुमार सैन की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यो पुलिस मित्र ग्राम रक्षको बैठक आयोजित हुई, प्रभारी सैन ने सीएलजी, वार्ड सदस्यों व्यापार मंडल पदाधिकारियों ओर भाईचारे के साथ मनाने की अपील की । उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में संवेदनशील बनाएं रखने किसी तरह की अफवाह न फैलाने के निर्देश दिए। चोरियों व पालिका द्वारा सीसीटीवी कैमरे पर हुई चर्चा ,इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनरुप सुथार, भीम सिंह बलाना, रामसिंह काम्बा , तरुण कुमार, पुलिस मित्र सदस्य मनोर सिंह सोढ़ा, गजेन्द्र सिंह राठौड़, हेड कांस्टेबल पदमाराम, व स्टॉप गण मौजूद रहा