बिना ऋण उठाए ग्रामीणों को भेजे गए रिकवरी नोटिस, समिति पर उठे सवाल

खिमेल (पाली), 18 जून 2025 ग्राम सेवा सहकारी समिति खिमेल पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीन ग्रामीणों सावतीराम पुत्र मोतीराम देवासी, बगदाराम पुत्र नथाराम जाति हीरागर और चुन्नीलाल पुत्र बाबूलाल जाती सरगरा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उन्होंने कभी कोई ऋण नहीं उठाया, फिर भी उन्हें बार-बार ऋण रिकवरी के नोटिस भेजे जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, समिति द्वारा 6/205 खाते के अंतर्गत 30-30 दिन के अंतराल पर ऋण वसूली नोटिस भेजे जा रहे हैं। ग्रामीणों का साफ कहना है कि उन्होंने न तो कभी समिति से कोई राशि प्राप्त की है, और न ही किसी प्रकार का ऋण उठाया है। ऐसे में उनके नाम पर जारी नोटिस पूरी तरह से अनुचित और संदेहास्पद है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि:

इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

उनके नाम पर दर्शाए गए ऋण की वास्तविकता की पुष्टि की जाए।

यदि किसी पूर्व प्रबंधक या अधिकारी द्वारा फर्जी तरीके से उनके नाम पर ऋण दर्ज किया गया है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने सहायक व्यवस्थापक को लिखित आवेदन सौंपा है और उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द उचित कदम उठाएगा।

समाचार अपडेट:
अब तक समिति की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो यह सहकारी समितियों की पारदर्शिता और जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

👉 Public Live News इस मामले पर आगे की कार्रवाई पर भी नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *