पाली-जोधपुर एनएच 62 पर एक टोल कम करने, देसूरी-चारभूजा घाट सेक्शन पर एलिवेटेड रोड कार्य को गति देने सहित लोकसभा से जुडे महत्वपूर्ण कार्यों के मांग पत्र सौंपे
पाली। पाली सांसद और अध्यक्ष वन नेशन वन इलेक्शन समिति पीपी चौधरी ने मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क, राजमार्ग और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। इस लंबी और विशेष मुलाकात में सांसद ने उनके समक्ष विभिन्न मांगों का रखकर, त्वरित कार्यवाही करने का आग्रह किया। उन्होंने पाली जोधपुर (राष्ट्रीय राजमार्ग 62) के केवल 23 किलोमीटर खंड में दो टोल प्लाज़ा के संचालन की समस्या से बताते हुए कहा कि वे इस संबंध में पूर्व में भी अवगत करवा चुके है। सांसद ने कहा कि जैसा कि आपकी लोकसभा में की गई घोषणा में स्पष्ट किया गया है कि ‘60 किलोमीटर की दूरी में एक से अधिक टोल नहीं होंगे’, इस स्थिति में यह मार्ग उस नीति के प्रतिकूल है। पाली-जोधपुर खंड पर लगातार तीन टोल प्लाज़ा संचालित होने से आम नागरिकों को अनावश्यक वित्तीय बोझ का सामना करना पड़ रहा है। सांसद चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से आग्रह किया इस मार्ग पर केवल एक टोल प्लाज़ा को हटाने हेतु संबंधित विभाग को शीघ्र निर्देशित करें, जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके और मंत्रालय की पारदर्शीनीति का क्रियान्वयन भी सुनिश्चित हो।
इसके अलावा सांसद चौधरी ने देसूरी-चारभूजा नाल घाट सेक्शन पर एलिवेटेड रोड के लिए स्वीकृत डीपीआर बनाने का कार्य जल्द से जल्द से पूरा करवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से इस प्रोजेक्ट को एनएचएआई को हैंडओवर करने की कार्यवाही भी करने को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस ब्लैक स्पॉट पर एलिवेटेड रोड निर्माण के साथ ही अन्य विकास कार्य भी अतिशीघ्र पूर्ण हो सकेेंगे और इसके रख-रखाव भी अच्छी तरीके होगी।
इन महत्वपूर्ण मुद्दों को भी रखा: सांसद चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी का सोयला एनएच-65 से बालेसर एनएच-114 वाया औसियां तिंवरी सड़क के लिए एक नवीन राष्ट्रीय राजमार्ग की घोषणा की ओर भी ध्यान आकृष्ट करवाया। उन्होंने कहा कि इस सड़क की कुल लंबाई 126 किमी है। इस सड़क की 51 किमी लंबाई में सड़क 5.50 मीटर, एक किलोमीटर लंबाई में 10 मीटर तथा किमी लंबाई में 3.75 मीटर चौड़ी है। इस सड़क को नेशनल हाइवे घोषित कर विकसित करने से मेरे संसदीय क्षेत्र के अलावा इससे जुड़ने वाले नागौर, जोधपुर एवं बाड़मेर जिले लाभांवित होंगे। उक्त सड़क मार्ग से औसियां विधानसभा की 12 ग्राम पंचायतें जुड़ी हैं। इसमें धनारी कल्ला, ओसियां, नांदिया खुर्द, तिंवरी, चांदरख, धुंधाड़ीया, बारा, थोब, जेलु गगाड़ी, मंडियाई, गोपासरिया आदि ग्राम पंचायतो के अनेक गांव राष्ट्रीय राजमार्ग बनने पर उनको सीधे रूप से लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय राजमार्ग बनने पर ना केवल 126 किमी.लंबी सड़क का सुधार होगा बल्कि इससे जुड़ने गांवों के लोगों का जीवन स्तर पर ऊंचा उठेगा। इसके अलावा सांसद ने पाली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 62 के पास राजकीय मेडिकल कॉलेज से हेमावास चौराहा वीके होटल तक पानी निकासी हेतु नाला निर्माण की लंबित मांग रखी। वहीं इस राजमार्ग और एनएच-162 से जुड़े राजकीय मेडिकल कॉलेज से हेमावास चौराहा, वी.के. होटल तक पानी की निकासी हेतु नाले का निर्माण एवं ग्राम इन्द्रानगर पर कट कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। इसके अलावा बिलाड़ा विधानसभा से जुड़े राजमार्ग संख्या 25 पर ग्राम भावी में बने फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइटों के अभाव की समस्या को रखा। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइटस् के नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के फ्लाईओवर में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, फलस्वरूप जान माल की क्षति होती है। वहीं इससे गुजरने वाले आम राहगीरों एवं वाहनों को अंधेरे के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,और लूट-पाट की घटनाएं भी इस क्षेत्र में आए दिन होती है। इसके अलावा ग्राम भावी के नए बस स्टेण्ड के से काकू धर्म कांटा तक कच्चा मार्ग बना हुआ है। इन दोनों स्थानों के बीच की दूरी मात्र 500 मीटर है। कच्चे मार्ग होने के कारण ग्रामीणों और आमजन को करीबन 3 किमी. का लंबा रास्ता आवागमन हेतु लेना पड़ता है। ऐसे में 500 मीटर कच्चे मार्ग पर पक्की सड़क के निर्माण होने से सभी को बड़ी राहत मिलेगी। सांसद चौधरी ने पाली संसदीय क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण मार्गों को सीआईआरएफ योजना में शामिल करने हेतु मांग पत्र सौंपा। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी मांगों को ध्यानपूर्वक सुना व देखा तथा विभाग के अधिकारियों पर उनके त्वरित निदान हेतु आदेश दिए।
विभिन्न मांगों को लेकर पाली सांसद चौधरी की केन्द्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात
