सोजत 9 गज पीर बाबा दरगाह के संरक्षण व पुनर्निर्माण की मांग को लेकर एआईएमआईएम ने प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

*प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से लेते हुए हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया।*

पाली। सोजत स्थित ऐतिहासिक एवं आस्था के केंद्र 9 गज पीर बाबा दरगाह के पीछे अवैध खनन के चलते दरगाह को हुई क्षति को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार के प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन सौंपा।

यह ज्ञापन पाली जिला अध्यक्ष आसिफ खान सिलावट की अध्यक्षता में सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा उपाध्यक्ष अयूब सुलेमानी, शहर महासचिव मौलाना सैफुर्ररहमान, शहर सचिव युसूफ तिलजीवाला एवं जिला सदस्य हुसैन छिपा शामिल रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में अवैध खनन को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए दोषी खननकर्ताओं एवं लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने दरगाह क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई के लिए दरगाह के पुनर्निर्माण की मांग को भी प्रमुखता से उठाया।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि अवैध खनन के कारण दरगाह क्षेत्र “डेंजर जोन” में आ चुका है। फिलहाल भले ही कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सरकार के प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मांग की कि अविलंब इस क्षेत्र को खनन निषिद्ध घोषित किया जाए, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और दरगाह का शीघ्र पुनर्निर्माण कर धार्मिक भावनाओं का सम्मान सुनिश्चित किया जाए।

प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से लेते हुए हरसंभव कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *