पाली। सावन के पावन अवसर पर श्रद्धा और आस्था का भव्य संगम “एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम” कार्यक्रम के रूप में देखने को मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर की यह भक्ति संध्या इस वर्ष सावन के अंतिम सोमवार, 4 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर शहर में लगातार 36वें वर्ष लाखोटिया महादेव मेला आयोजित किया जा रहा है। मेला आयोजन की जिम्मेदारी लाखोटिया महादेव मेला मण्डल सेवा समिति के सौजन्य से निभाई जा रही है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष नेमीचन्द देवड़ा मोदी के नेतृत्व में सर्किट हाउस में कार्यक्रम के विशेष अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेंट किए गए।
कार्यक्रम में कलेक्टर एल.एन. मंत्री, पुलिस अधीक्षक पुजा अवाना, तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भण्डारी को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया गया। वहीं वरिष्ठ समाजसेवी झाबरसिंह खर्रा को भी सम्मानपूर्वक निमंत्रण प्रदान किया गया।
इस दौरान मेला समिति के कोषाध्यक्ष रमेशसिंह कर्णावत, मेला संयोजक राकेश भाटी, प्रबंधक मानसिंह धुनियाड़ी, तथा सक्रिय सदस्य गोविंदसिंह राजपुरोहित, विमल चौहान, निलेश राठौड़, निर्मल भाटी, योगेंद्र देवड़ा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्रद्धालुजन इस पावन भक्ति संध्या में भाग लेकर शिव भक्ति में लीन होंगे और नगर को अध्यात्म की अलौकिक छटा से रोशन करेंगे।