सुमेरपुर से अरुण बैरवा की नजर से
अमृत परिहार मारवाड़ फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष निर्वाचित, मारवाड़ फुटबॉल क्लब शिवगंज-सुमेरपुर के द्विवार्षिक चुनाव में अमृत परिहार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
क्लब के वर्तमान अध्यक्ष रमेश प्रजापत और सचिव मेक पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि,अमृत परिहार वर्तमान में भगत सिंह सेवा समिति सुमेरपुर के अध्यक्ष, और भाजपा सुमेरपुर नगर मंडल के उपाध्यक्ष भी है। और क्षेत्र में समाज सेवा से भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।
सुमेरपुर में आज संपन्न हुए चुनाव में अमृत परिहार को मारवाड़ फुटबाल क्लब का दायित्व भी सर्वसम्मति से सौंपा गया। चुनाव प्रभारी दलपत सिंह चांदावत ने परिहार के निर्विरोध निर्वाचित होने पर उन्हें शपथ दिलाई। परिहार जल्दी ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
अमृत परिहार विगत 20 वर्षो से क्लब में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। और इनके सफल सामूहिक प्रयास से शिवगंज सुमेरपुर में राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट संपन्न हो चुके हैं। अमृत परिहार खुद बहुत अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी रह चूके है। सुमेरपुर और शिवगंज के खेल प्रेमियों ने इस अवसर पर अमृत परिहार का माल्यार्पण कर स्वागत किया, और उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि परिहार फुटबॉल को इस क्षेत्र में और नवीन ऊंचाई पर ले जायेंगे।
