पाली, 25 अगस्त। सिक्किम राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर, कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सोमवार को जिले के सादड़ी अरावली पर्वतमाला में विराजमान बाबा परशुराम महादेव के दर्शन किये व प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर राज्यपाल माथुर ने मंदिर में रुद्राभिषेक किया। राज्यपाल माथुर व मंत्री कुमावत व मंत्री देवासी ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। इससे पहल केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर की अगवानी कर स्वागत किया ।
कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने इस पवित्र स्थल को न केवल आस्था का केंद्र, बल्कि आत्मचिंतन, सांस्कृतिक चेतना और आध्यात्मिक ऊर्जा का स्रोत बताया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व सांसद पुष्प जैन, मारवाड़ के विधायक केसाराम चौधरी, पूनम सिंह परमार, अनूपम सिंह, शिवराज सिंह बिठिया, महेंद्र माली, हड़मत सिंह, रविकांत, शंकर सिंह काकू, नरेश ओझा सहित स्थानीय प्रशासन, पुजारीगण, श्रद्धालुजन एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
—–