पाली, 26 अगस्त 2025।एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के तहत पाली सेवा मंडल अस्पताल को 6 अत्याधुनिक आईसीयू बेड दान किए। इन बेड्स के लगने से अस्पताल की गहन चिकित्सा सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा और गंभीर व आपातकालीन रोगियों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
पाली सेवा मंडल की ओर से प्रमोद जेथलिया, विजय राज बंब, मदन मोहन राठी सहित सभी प्रतिनिधियों ने एयू बैंक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सहयोग स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में बड़ी मदद साबित होगा और विशेषकर ग्रामीण एवं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम में बैंक प्रबंधन की ओर से क्लस्टर हेड वर्धमान जैन और शाखा प्रबंधक राजदीप सिंह राजपुरोहित मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि एयू बैंक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाता है और भविष्य में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और सतत विकास के क्षेत्रों में सामाजिक कार्य जारी रखेगा।
यह पहल निजी संस्थाओं द्वारा CSR के माध्यम से समाज की बेहतरी हेतु किए जा रहे कार्यों का प्रेरणादायक उदाहरण मानी जा रही है।