जिला कलेक्टर मेहता व पुलिस अधीक्षक रात निकले राउंड पर, टोल पर लिया जायजा ,वाहनो की हुई सघन जांच

विधानसभा चुनाव 2023
पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
जिला कलेक्टर मेहता देर रात निकले राउंड पर, टोल पर लिया जायजा ,वाहनो की हुई सघन जांच

पाली,20 अक्टूबर /जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने शुक्रवार को देर रात विधानसभा चुनाव 2023 के मधेनजर एसपी गगनदीप सिंगला के साथ जिले के पाली सरहद पर नीमली टोल का देर रात दौरा कर जायजा लिया । जिला कलेक्टर श्री मेहता ने वहाँ अधिकरियो को निर्देश दिए कि अवैध ,कैश व शराब पर सख्त कार्रवाई करे व अन्य आसपास के क्षेत्रों की गतिविधियों पर भी प्रभावी नजर बनाये रखने के लिए कहा ।


मोके पर उन्होंने वहां अधिकरियो फस्ट टीम से सचन और चौकन्ना रहकर टास्क को ध्यान में रखते हुए कार्य करने व मौजूदअधिकारियों कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर रहने के लिए निर्देश दिए। मोके पर जिला एसपी श्री सिंगला ने अवैध शराब पर कार्रवाई कर रिपोर्ट करने के लिए कहा । मोके पर टोल पर आवागमन वाले वाहनों की सघन जांच की गयी । इस अवसर पर उपखंड अधिकारी पाली श्री अशोक कुमार, उपखंड अधिकारी ,रोहट ,सीईओ रूरल राजूराम व अन्य पुलिस विभाग के कार्मिक मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *