जैल में बही भजनों की सरिता ,
पाली,,
नवरात्र के अवसर पर नवकार दरबार बैंड मास्टर अजीज कोहिनूर मुस्तकीम खान ,नुसरत अली , बिलाल कोहिनूर ने अपनी पूरी टीम के साथ पाली जिला कारागृह में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कोहिनूर ब्रदर्श ने बंदियों के बीच मातारानी के भजनों के साथ नाते रसूल और देश भक्ति गीत भी गाए । माहोल को भक्तिमय बना दिया। ” रिमक झिमक कर चलो भवानी” ,” ताजदारे हरम” जेसी प्रस्तुति से जहां एक ओर भक्ति रस बरसता रहा तो वहीं दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए, और ये देश है वीर जवानों के जैसे देश भक्ति गीतों पर बंदियों ने जम कर नृत्य किया । कोहिनूर ब्रदर्स ने भजनों के माध्यम से बंधियो को नेक रहा पर चलने की सलाह दी। वहीं जेल प्रभारी संपत्ति बामनिया ने बंदियों को बुराई का रास्ता छोड़ कर नेकी का रास्ता पकड़ कर देश के नेक और अच्छे नागरिक बनने का आह्वान किया जेल में भक्तिमय आयोजन के लिए बंदियों ने संपति बामनिया अजीज कोहिनूर सहित पूरी टीम का आभार जताया।