पाली। मंडिया रोड स्थित मां आशापुरा गुरुकुल घुमंतू जाति छात्रावास का वार्षिक उत्सव सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया छात्रावास के बालकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया दी जिसमें आपरेशन सिंदूर, हनुमान चालीसा, शिवाजी -अफजल वध नाट्य मंचन , पिरामिड व राजस्थानी गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी ।
मुख्य वक्ता देवेंद्र त्यागी प्रांत संयोजक ब्रज प्रांत ने कहा कि देश की आजादी में घुमंतू समाज का अमुल्य योगदान रहा है अब उनके उत्थान का उत्तरदायित्व संपूर्ण समाज का है सभी मिलकर के घूमतु जाति के उत्थान के लिए प्रयास करना चाहिए
कार्यक्रम मुख्य अतिथि आरजेएस श्री निहालचंद सेशन न्यायाधीश ने सम्बोधित करते हुए कहा की समाज का हर वर्ग सक्षम होगा तभी देश विकसित राष्ट्र बनेगा इसलिए पिछड़े वर्ग के लिए काम करना जरूरी है राष्ट्र निर्माण मे युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है घूमतु जाति के उत्थान के लिए सभी समाज के लोगो को आगे आना पड़ेगा
संत महेन्द्रानद गिरी ने सम्बोधन मे कहा की आज के समय में शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है जो इस छात्रावास में बालक प्राप्त कर रहे हैं यह बालक निश्चित रूप देश व समाज का नाम रोशन करेंगे ।
कार्यक्रम मे सचिव संदीप मेहता ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवराज बोहरा ने की और अंत मे अध्यक्ष बोहरा राम बोराणा ने स सभी का आभार ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष समाज सेवी शिवराज बोहरा ,मुख्य अतिथि निहालचंद आरजेएस पाली ,संत महेंद्रानंद गिरी कृष्ण धाम गुडा मांगलियान ,मुख्य वक्ता देवेंद्र त्यागी प्रांत संयोजक ब्रज प्रांत कमल गोयल लालाराम जी सोलंकी मौजूद रहें ।