पाली को मिला नया SP आदर्श सिधू की नियुक्ति, जानिए अब तक का सफर

पाली। 2 सितम्बर 2025 राजस्थान सरकार ने आज भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के बड़े फेरबदल के तहत पाली जिले के लिए नए पुलिस अधीक्षक (SP) की नियुक्ति कर दी है। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

नए आदेश के अनुसार

आदर्श सिधू(IPS, 2012 बैच) को पाली का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

वे अब तक कमांडेंट, 12वीं बटालियन, RAC, नई दिल्ली के पद पर कार्यरत थे।

इसके अलावा, केंवत राम राव (IPS, 2015 बैच) को जयपुर से स्थानांतरित कर नई दिल्ली भेजा गया है, जहां उन्हें कमांडेंट, 12वीं बटालियन, RAC का दायित्व सौंपा गया है।

कौन हैं आदर्श सिघू?

आदर्श सिधू2012 बैच के तेज-तर्रार IPS अधिकारी हैं।

वे इससे पहले भिलवाड़ा और टोंक जिले में SP रह चुके हैं।

टोंक में उनके कार्यकाल के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची से जुड़े जघन्य दुष्कर्म व हत्या के मामले का महज 24 घंटे में खुलासा किया था। इस कार्रवाई से उनकी छवि एक सख्त और रिज़ल्ट-ओरिएंटेड अफसर के रूप में उभरी।

भिलवाड़ा SP रहते हुए भी उन्होंने संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसा।

हाल ही में उन्हें RAC, नई दिल्ली भेजा गया था, जहां वे कमांडेंट के पद पर कार्यरत थे।

पाली में नई उम्मीदें

पाली जिले में नए पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू की नियुक्ति से लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नई उम्मीदें जाग उठी हैं। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि उनके सख्त और तेज़तर्रार नेतृत्व से अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी और कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *