पाली। दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) पाली की ओर से 1500वें जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी के पावन मौके पर इंसानियत और भलाई के संदेश को आगे बढ़ाते हुए ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जा रहा है। यह कैंप आगामी 21 सितम्बर (इतवार) को पाली स्थित बांगड़ हॉस्पिटल में आयोजित होगा, जिसमें सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लोग रक्तदान कर सकेंगे।
आयोजकों ने बताया कि इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों के लोगों से अपील की जाती है कि वे बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लें और इंसानियत की खिदमत करें। उनका कहना है कि रक्तदान जीवनदान है और एक यूनिट रक्त कई ज़िंदगियों को बचा सकता है।
इस मौके पर आयोजक मंडल ने कहा कि “खिदमत-ए-ख़ल्क़ बेहतरीन नेकी है” और ऐसे आयोजन न सिर्फ जरूरतमंदों की मदद करते हैं बल्कि समाज में भाईचारे और मानवता का संदेश भी देते हैं।
कैंप के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग इस मुबारक मौके पर हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाएंगे।