पाली: पत्नी की डिलीवरी करवाने आया युवक, अस्पताल से ही बाइक चोरी तीन दिन बाद भी सुराग नहीं, अस्पताल प्रशासन पर उठे सवाल

पाली। जिले का सबसे बड़ा बांगड़ अस्पताल इन दिनों सुरक्षा लापरवाही को लेकर सवालों के घेरे में है। अस्पताल परिसर से हुई बाइक चोरी की घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वहीं अस्पताल प्रशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

मण्डली खूर्द निवासी कैलाश पुत्र सोनाराम (25 वर्ष, जाति बंजारा) ने बताया कि वह अपनी पत्नी की डिलीवरी करवाने के लिए दिनांक 10 सितम्बर की रात बांगड़ अस्पताल आए थे। उन्होंने अपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस (RJ22 VS-7368, मॉडल 2021) मोटरसाइकिल को महिला प्रसूता वार्ड गेट के बाहर खड़ा किया था।

करीब 11 बजे बाइक खड़ी करने के बाद वे अस्पताल में चले गए। लेकिन जब 11:30 बजे घर जाने के लिए बाहर निकले तो मोटरसाइकिल गायब थी। पीड़ित ने बताया कि उसने खोजबीन की, मगर जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे बंद होने की वजह से कोई सुराग नहीं मिल सका।

रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद घटना के तीन दिन बाद भी वाहन का कोई पता नहीं चल पाया है।

इस घटना के बाद यह सवाल उठ खड़े हुए हैं कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल में सुरक्षा इंतज़ाम और सीसीटीवी जैसी मूलभूत सुविधाएँ क्यों ठप पड़ी हैं। अगर छोटे स्तर पर भी ऐसी घटनाओं में निगरानी नहीं हो पा रही है, तो भविष्य में कोई बड़ी वारदात घटित होने पर हालात और भी गंभीर हो सकते हैं।

पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए और सीसीटीवी कैमरों को तुरंत चालू किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *