पाली। मारवाड़ तहसील के बिटुडा खुर्द निवासी प्रवीण पुत्र पुखाराम (जाति मेघवाल) गंभीर रूप से घायल हो गए। वह शाम को अपनी मोटरसाइकिल से घर लौटते समय चवाडिया अंडर ब्रिज में पानी होने के कारण रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे।
अचानक उनके सामने ट्रेन आ गई, जिससे युवक अपनी बाइक समेत ट्रेन की चपेट में आ गया। उन्हें तुरंत पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। हादसे में युवक के सिर और दोनों पैर में फ्रैक्चर हुआ है।

परिवार ने बताया कि प्रवीण घर में कमाने वाला एकलौता सदस्य है। उसके दो छोटे बच्चे और बुजुर्ग मां उसकी जिम्मेदारी पर हैं। इस हादसे से परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।