रोहट। पुलिस थाना रोहट की ओर से महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में साइबर फ्रॉड एवं पॉक्सो एक्ट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना प्रभारी पाना चौधरी अपनी टीम सहित पहुंचे और विद्यार्थियों को साइबर अपराध से बचाव के उपाय एवं पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान में सहायक उप निरीक्षक मोडाराम ने छात्रों को बताया कि डिजिटल युग में साइबर फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने समझाया कि अनजान लिंक, कॉल या बैंकिंग जानकारी साझा करने से बचें। यदि किसी के साथ धोखाधड़ी होती है, तो तुरंत टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।
इस दौरान एसएचओ पाना चौधरी ने कहा कि आजकल मोबाइल के ज़रिए देश-विदेश में बैठे साइबर अपराधी लोगों के बैंक खाते खाली कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक रहने और अपने परिजनों को भी सतर्क करने की अपील की।
सहायक उप निरीक्षक मोडाराम ने बालिकाओं को पॉक्सो अधिनियम (POCSO Act) की जानकारी दी और यौन शोषण की घटनाओं में तुरंत पुलिस को सूचित करने की सलाह दी।
सीएसआर प्रबंधक फिरोज़ खान ने कहा कि बालिकाएं किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की स्थिति में बिना झिझक पुलिस की मदद लें।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा त्रिवेदी, व्याख्याता ओमप्रकाश प्रजापत, अनिता जोशी, मनीष कुमार, देवेंद्र खिलेरी, कृष्ण चुण्डावत, निर्मला बिश्नोई, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, मनीष, मीना सेन, महिला कांस्टेबल गोमती, कांस्टेबल गणेश चौधरी, सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।