पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े चोटिला मेले की तैयारियां जोरों पर

पाली।पश्चिमी राजस्थान के प्रसिद्ध चोटिला मेले की तैयारियां इस समय जोर-शोर से चल रही हैं। प्रवक्ता हसन भाटी ने बताया कि दीपावली पर्व के दूसरे दिन से मेला बड़े ही शानो-शौकत के साथ शुरू होगा, जो तीन दिन तक चलेगा।

मेले के पहले दिन तकरीरी कार्यक्रम, दूसरे दिन कव्वाली का आयोजन, और तीसरे दिन दरगाह की रस्में आयोजित की जाएंगी। मेले की व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलेक्टर पाली, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, फायर ब्रिगेड, पुलिस प्रशासन, और चिकित्सा विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश एवं तैयारियों से अवगत कराया गया है।

मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पाली जिला मुस्लिम समाज के सदर हकीम भाई, पार्षद मेहबूब भाई टी, चोटिला दरगाह कमेटी के सदर अमजद अली रंगरेज, मेला संयोजक नूर अली रंगरेज, सेक्रेटरी हाजी तुराब अली रंगरेज, केशियर बाली हाजी साहब, शाहिद पीनू, आबिद भाई चढ़वा, तारिक भाई चूड़ीघर, रफीक अब्बासी और उनकी पूरी टीम तैयारी में जुटी हुई है।

चोटिला मेला हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहता है और इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *