हिंगड़ के समर्थक मिले पर्यवेक्षक से, जिलाध्यक्ष बनाने की रखी मांग,,,,,
पाली,,,कांग्रेस जिलाध्यक्ष चयन के लिए पाली आई हरियाणा से आई अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक व हरियाणा की पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल पाली जिला प्रभारी हरीश चौधरी प्रदेश महासचिव संजीव सिंह बारहट पाली के सर्किट हाउस पहुंचे। पाली जिला अध्यक्ष के लिए दावेदारी कर कैंडिडेट के समर्थक प्रवेशकों से मिल अपने चहते नेता को जिलाध्यक्ष बनाने गुजारिश की। इसी कड़ी में पूर्व पार्षद पति कांग्रेस के युवा नेता राजेंद्र पाल और उनके साथ आए वरिष्ठजनों ने पूर्व पाली नगरपरिषद सभापति , पूर्व जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं शहर के जाने माने नेता प्रदीप हिंगड़ के समर्थन में पर्यवेक्षकों से मिले और उन्हें जिलाध्यक्ष बनाने की मांग रखी। इससे पूर्व पाली विधायक भीमराज भाटी व कांग्रेस अध्यक्ष अजीज दर्द कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मरहबूब टी शहर कांग्रेस अध्यक्ष हकीम भाई के नेतृत्व में साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया। आलाकमान के निर्देश पर पर्यवेक्षक गीता भुक्कल संगठन सर्जन अभियान प्रभारी हरीश चौधरी जिला प्रभारी एवं प्रदेश कांग्रेस महासचिव और संजीवसिंह बारहठ पाली आए जंहा उन्होंने बंद कमरे में जिला अध्यक्ष पद के दावेदार अपने समर्थकों के साथ मिले और अपना पक्ष रखा। इस अवसर पर पाली ब्लाक अध्यक्ष हकीम भाई ने
पाली विधायक भीमराज भाटी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीज दर्द प्रदेश सचिव भूराराम सीरवी प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव सुरबाला काला महिला जिला अध्यक्ष ऐश्वर्या सांखला कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रवीण कोठारी, पूर्व सभापति प्रदीप हिंगड, पूर्व नेता प्रतिपक्ष मंगलाराम बाडसा, गोरधन प्रजापत
पार्षद मेहबूब टी, प्रकाश चौहान, रमेश चावला, अकरम खिलेरी, नेतल हिंगड, मांगूसिंह दुदावत, प्रमोद भाभा, दिनेश परिहार, हसन भाटी की मौजूदगी में उनका मारवाड़ी परम्परा अनुसार अभिन्दन किया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए पूर्व नगर परिषद सभापति प्रदीप हिंगड़, पीसीसी सचिव भूराराम सीरवी, नीलम बिड़ला, मोहन हटेला, जोगाराम सोलंकी, प्रकाश सांखला ऐश्वर्या सांखला, सुमेर सिंह मनवार, गुलाब सिंह गिरवर, भंवर राव, यशपाल सिंह कुंपावत, गोरधन देवासी सहित कई लोग अपने समर्थकों के साथ पर्यवेक्षक से मिले और अपना दावा मजबूती से पेश किया।।