पाली।अंबेडकर नगर क्षेत्र में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते चार से पांच बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र पुत्र जोराराम मेघवाल, निवासी अंबेडकर नगर, अपने घर से कहीं जा रहा था। इसी दौरान अंबेडकर नगर ई-मित्र केंद्र के पास मोटरसाइकिल पर सवार कुछ बदमाश आए और उस पर पेट में चाकू से हमला कर दिया।

हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल को पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने घायल के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
