रंगरेज समाज का गौरव एजाज अली जिलानी बने चार्टर्ड अकाउंटेंट

पाली, 3 नवम्बर।रंगरेज समाज पाली के होनहार युवा एजाज अली जिलानी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनकर न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन कर दिया है।

उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर समाजजनों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।

नवलखा रोड निवासी एजाज अली पुत्र हाजी रुस्तम अली की सफलता पर समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा

“एजाज अली ने मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया है। वे समाज के हर युवा के लिए प्रेरणा हैं।”

 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं की बढ़ती रुचि को समाज के उज्जवल भविष्य का संकेत बताया और कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली युवा ही समाज की असली पहचान हैं।

अंत में समाज के पदाधिकारियों ने एजाज अली जिलानी को निरंतर सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे आने वाले समय में समाज और शहर दोनों का नाम और ऊँचा करेंगे।

इस अवसर पर हाजी आबिद अली दातार, हाजी मोहम्मद शरीफ बी.एफ., पूर्व पार्षद एवं जिला कांग्रेस महासचिव आमीन अली रंगरेज, हाजी तुराब अली, हाजी रुस्तम अली, अरबाज खान अज्जू, आरिफ अली रंगरेज, हाजी महबूब अली, वक्फ बोर्ड पाली चेयरमैन हाजी सलीम एम.डी., रईस अली बी.एफ., सलीम मिस्कीन, जावेद जिलानी, यासीन रॉयल, कलीम अख्तर, हाजी अय्यूब अली, फकीर मोहम्मद, आबिद अली जिलानी, सलीम हबीबी, राजा भाई, अल्ताफ खान, हाजी सोजत सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *