पाली। जिले में बुधवार शाम सुकड़ी नदी के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, असला राम पुत्र बुद्धाराम (45), उनकी पत्नी तीजा देवी (40), पुत्री खुशी (15) और छोटी बेटी दरिया देवी (8) सभी आववा से अपने गांव दूधोद लौट रहे थे।

रात करीब 7:40 बजे, सुकड़ी नदी के पास उनकी मोटरसाइकिल के सामने अचानक गाय आ गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दरिया देवी (8) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर मारवाड़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।
108 एम्बुलेंस पायलट दिनेश कुमार, ईएमटी सुमित कुमार, तथा कांस्टेबल चंदन जानू ने घायलों को तत्काल पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
