राजस्थानी संस्कृति को पुनः जीवित करेगी कटपुतली फिल्म,,,,
पाली,,
पाली रहमानिया प्रोडक्शन के बैनर तले निर्देशक एसपी. निम्बावत के निर्देशन में बनने वाली राजस्थानी फिल्म “कठपुतली” को लेकर शहर के नया बस स्टेंड स्थित एक निजी होटल में प्रेस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में फिल्म के मुख्य कलाकार मोनिका बाजोड़ ,सिया कुमावत , खुशबू चौहान महिपाल कुमावत , भंवर वैष्णव गिरदरा, गजेंद्र बोरवाल , प्रवीण गोयल बाबूलाल साहू गीतकार जसराज खेराल के साथ फिल्म निर्माता कलीम अख्तर व तिलोक चंद कवाड़ मीडिया के रूबरू होकर यह जानकारी दी । कठपुतली जो हमारे राजस्थान का एक प्राचीन सांस्कृतिक खेल है जो लुप्त प्राय होता जा रहा है को पुनः जागृत करने की दिशा में फिल्म निर्माण के माध्यम से एक प्रयास किया जा रहा है। फिल्म की सूटिंग पाली, जालोर, सहित कई जगह पर होगी। फिल्म का उद्देश्य राजस्थानी संस्कृति जो विलुप्त हो रही है। फिल्म कटपुतली के माध्यम से पुनः जीवित करना है।