कचरा डंपिंग यार्ड बना लोगों के लिए मुसीबत ,,,
पाली , शहर के मंडिया रोड वार्ड 9 पुनायता डिस्पेंसरी होस्पिटल के सामने सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा रसोई के पास में काफी समय से बाड़ी नदी में फैक्ट्रियों से लाकर डाला जा रहा है। कई बार राजगीरो के द्वारा जलती बीड़ी और सिगरेट से कचरा में आग लग जाती है। आग से उठता जहरीला धुएं से काॅलानियो में रही रही जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। रात में धधकती आग इंटस्ट्री एरिया रोड़ आने जाने वाले रहागिरो को भी इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बारिश में मौसमी बिमारीया उत्पन्न हो रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा रसोई में इस का असर प्रभाव पड़ रहा होगा। एक तरफ सरकार संदेश स्वस्थ भारत कि और भी लोगों को जागरूक कराएं लेकिन काफी समय से यह समस्या लोगों को झेलनी पड़ती है ।स्थाई समाधान के लिए पाली से नयागांव रिको में डंपिंग यार्ड बना हुआ है। लेकिन नजदीक बांडी नदी मंडिया रोड कि फैक्ट्रियों द्वारा और नगर परिषद के ट्रैक्टर द्वारा कचरा डाला जा रहा है कचरे की वजह से गर्मी में धुएं के साथ जहरीले गैस से जनता परेशान हैं। प्रशासन और नगर परिषद से निवेदन किया गया लेकिन इस पर ध्यान किसी ने दिया धनराज गाडियां लोहार ने कहा है कि इस पर ठोस कदम उठाएं जिस प्रकार जनता को राहत मिल सके। अन्यथा यहां पर रोड़ जाम कर आंदोलन किया जाएगा। काफी संख्या में लोग मोजुद थे।