पाली,,,जिले के रानी नगर पालिका की पट्टा शाखा में कार्यरत सहायक कर्मचारी सुनील खिचड़ को एसीबी की टीम में चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय विभाग उप अधीक्षक महेंद्र कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस सोनी ने बताया कि परिवादी कमलेश कुमार ने 7 अगस्त को ब्यूरो में शिकायत की । परिवादी कमलेश ने बताया कि सहायक कर्मचारी सुनील खीचड़ ने उनसे कहा कि आपका पट्टा तैयार है,ओर खर्च के लिए 51सौ रुपए दे दो आपका पट्टा मिल जायेगा। बातचीत के दौरान दोनों के बीच चार हजार रुपए में सहमति बनी। परिवादी कमलेश कुमार द्वारा ब्यूरो में रिश्वत की शिकायत करने पर एसीबी ने शुक्रवार सुनील खोचड़ को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह राशि जींस की पेंट से बरामद हुई । आरोपी को ब एसीबी की टीम रानी थाना लेकर गई । कार्यवाही के दौरान विभाग के हेड कांस्टेबल लक्ष्मण दान, अवतार सिंह, वरिष्ठ सहायक पुनाराम, दशरथ सिंह और नरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
पट्टा शाखा के सहायक कर्मचारी पर एसीबी की कार्रवाई, चार हजार रुपए की रिश्वत में किया गिरफ्तार,,,
