पाली,, पाली शहर के समीप दयालपुरा गांव में रात्रि को आपसी विवाद को लेकर पास में रहने वाले पड़ोसी और उसके परिवार वालो ने बेरहमी के साथ सास और बहू गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करते हुवे दो युवक का विडियो भी वायरल हुआ है । जिसमे दो युवकों के द्वारा दोनो महिलाओ के साथ मारपीट करते नजर रहे है। घायल दोनो महिलाओ को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दरसल ये मामला पाली के समीप दयालपुर गांव में जमीन मामले को लेकर एक दीवार खींचने का है।उसी को लेकर आपसी कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ा कि पड़ोसी और उसके परिवार वालों ने मोहिनी देवी पत्नी बाबूलाल मेघवाल सीता देवी पत्नी सुजा राम मेघवाल के साथ मारपीट की करते हुवे l घायल कर दिया। पीड़ित परिवार की ओर से आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में मुकदमा भी करवाया गया है।