पाली,,श्रमिकों को नियमित करने सहित अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर टेक्सटाइल वर्कर्स यूनियन व राजस्थान सीटू के बैनर तले मिल श्रमिकों ने श्रम विभाग कार्यालय के बाहर सैकड़ो की संख्या में श्रमिक इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान श्रमिकों को संबोधित करते हुए सीटू के प्रदेश महामंत्री गोपी किशन ने बताया कि महाराज श्री उम्मेद मिल प्रबंधन द्वारा श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है। 2600 रुपए महीना बढ़ाने और हर 6 महीने में नियमित करने की मांग की जा रही है। लेकिन मिल प्रबंधन श्रमिकों की मांगे नहीं मान रहा । इसी को लेकर मिल श्रमिकों ने उप श्रम आयुक्त कार्यालय में वार्ता रखी गई थी, लेकिन मिल प्रबंधन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जिसके चलते श्रमिकों में आक्रोश फैल गया । और विरोध प्रदर्शन करने लगे। तो वहीं श्रम आयुक्त ने श्रमिक के हितों के लिए मिल प्रबंधन से बात करने का श्रमिकों को आश्वासन दिया।।और कहा कि अगली वार्ता 28 अगस्त को तय की गई है, जिसमें श्रमिकों के हितों की बात की जाएगी।