रंगीन मिजाजी पड़ी भारी,तीन महिला पटवारियों की शिकायत पर रोहट तहसील दार राजपुरोहित सस्पेंड,,,,
पाली,, पाली के समीप रोहट मैं लगे 58 वर्षीय तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित को महिला पटवारी से अश्लीलता के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया । रोहट क्षेत्र की तीन महिला पटवारी ने इसकी शिकायत की थी ।आरोप है कि महिला पटवारी को तहसीलदार मोबाइल पर अश्लील मैसेज करके आपत्तिजनक बातें करता था । रेवेन्यू बोर्ड अजमेर भेजते हुए पटवारी बाबू सिंह राजपूत के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए हैं। एक महिला पटवारी ने बाकायदा व्हाट्सएप मैसेज पर स्क्रीनशॉट और कॉल डिटेल भी पेश की गई, आरोप है कि महिला स्टाफ के साथ तहसीलदार अक्सर अश्लील मैसेज करता था महिला स्टाफ को अलग-अलग बुलाकर आपत्तिजनक बातें करता था। बता दे कि तहसीलदार 2 अगस्त को ही रोहट में पद पर ग्रहण किया।और दो साल बाद इनका रिटा यरमेंट भी है। तो वही तहसीलदार बाबू सिंह का कहना है की मेने पटवारी को ड्यूटी के लिए पाबंद किया तो ये मेरे पर गलत आरोप लगा रही है।मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। मेने किसी को भी गलत मेसेज नही भेजा। पटवारियों के द्वारा मुझे गलत तरीके से फसाने की कोशिश की जा रही।