पाली,,,भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की अनुशंषा पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत पटेल द्वारा पार्टी के हित में सहराणीय कार्य करने एव पार्टी के द्वारा दिए गए कार्यों को मन और लगन से पूरा करने पर पार्टी ने उनके कार्य की सहराना की। और उसी के ढलते उन्हें क जोधपुर,जैसलमेर व फलैादी का प्रभारी नियुक्त किया है । गणपत पटेल ने दी गयी ज़िम्मेदारी को पूरी निभाने का विश्वास जताया व प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी व प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिंह संधू का आभार जताया। गणपत पटेल को प्रभारी नियुक्त करने पर सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी ख़ुशी व्यक्त की ।
पटेल बने जोधपुर, जैसलमेर, फलोदी के प्रभारी, समर्थकों में छाई खुशी की लहर,,
