पाली,,,,
एक साम काली माताजी के नाम विराट भजन संध्या का आयोजन शहर के सोसायटी नगर में काली माता कार्यकर्ता मंडल के तत्वाधान में आयोजित हुई। भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद पूर्व सभापति राकेश भाटी, बीजेपी के युवा नेता भंवरनाथ योगी रहे। भजन गायक चौहान ने गुरू वंदना भजन गाकर भजन संध्या की शुरुवात की। वही गणेश वंदना में गणेश जी एव हनुमान जी का रूप धारण कर लोगो को मन मोहा। भजन गायक हेमराज भाटी ने महाकली माताजी के भजन गाकर भक्तो को नाचने पर मजूबुर कर दिया। भजन संध्या में आए मुख्य अतिथियो का कार्यरकानी के अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहचा ओर कार्यकारणी के सदस्यों के द्वारा साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। बीजेपी जिला महासचिव सुनील भंडारी, गो भक्त और समाज सेवी शैतान सिंह राजपुरोहित ,बीजेपी के कांति लाल ओझा, मनीष राठौर, स्थानीय पार्षद भवर राव, बीजेपी जिला प्रावता त्रिलोक चौधरी, सहित कई महंगे मेहमान मौजूद रहे।
एक साम महाकाली के नाम भजन संध्या हुई आयोजित,,,
