पाली ,, औद्योगिक थाना इलाके में लेबर कॉलोनी निवासी मुकेश लालन पुत्र मिश्री लाल ने भाजपा कथित नेता वह ट्रेडर समेत दो लोगों के खिलाफ करीब 91 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि मुकेश कुमार लालन पुत्र मिश्रीलाल ने पाली के औद्योगिक थाना में मुकदमा दर्ज करवाते हुवे अपनी रिपोर्ट में बताया कि रिपोर्ट में बताया कि उसकी हर ट्रेडिंग नाम से कंपनी है जिसके जरिए पाली सहित आसपास के राज्यों में कपड़े का व्यापार करता है आप है कि पाली की आशापुरा टाउनशिप में रहने वाले मनीष बोहरा जो भाजपा कथित नेता है और वह आशापुरा प्रोडक्शन के प्रोपराइटर के नाम से फर्म है,और कपड़े की दलाली का काम करता है। मनीष के जरिए वह शीतल मिल प्रोपराइटर उम्मेद भाटिया मां अंबे फैब्रिक के पुरुषोत्तम वडेरा से मिले और उनसे कपड़े का व्यापार शुरू किया। में 2020-21 और 2021-22 उनके विश्वास में आकर 24 लाख रुपए का माल मनीष बोहरा, 44 लाख का माल उम्मेद भाटिया और 22 लाख रुपए से भी ज्यादा का माल पुरुषोत्तम वडेरा को उधार में बेचा । जिसकी बिल्टी भी उनके पास है। मनीष बोहरा के जरिए उन्होंने 91 लाख रुपए से भी ज्यादा उधार में बेचा । जिनके रुपए उन्होंने अभी तक नहीं दिए और मेरे साथ धोखाधड़ी की। पीड़ित का कहना है कि आरोपी उससे पूर्व में भी कई जगह पर धोखाधड़ी कर चुका है और उनके ऊपर मामले दर्ज है। तो वही मनीष बोहरा का कहना है कि मेरे ऊपर गलत आरोप लगाया जा रहा है,मैं पुलिस जांच में सारे प्रमाण पेश करूंगा जिससे पुलिस सच का पता लगा लेगी।
फोटो,,
पीड़ित
मुकेश लालन