पाली जिले में बीती देर रात्रि को तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की DST पर तस्करों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई , वही एक तस्कर मौके से फरार हो गया है। घटना स्थल पर राजसमंद और पाली पुलिस के अधिकारी मौजूद है और आम लोगों को घटना स्थल से दूर रखा जा रहा है। बॉडी नाडोल हॉस्पिटल में रखवाई गई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में डोडा-पोस्त था। वही मामले में अभी कोई भी पुलिस अधिकारी इस घटना को लेकर अधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दे रहे है। तस्कर नाकाबंदी तोड़कर भागे रह थे। बताया जा रहा है की दीवेर के निकट राजसमंद जिले की पुलिस ने नाकाबंदी की थी। जिसे तोड़कर तस्कर फरार हो गए । पाली जिले की सीमा में प्रवेश कर गए। राजसमंद डीएसटी ने इनका पीछा किया तो खीमज माता मंदिर (खिंवाड़ा ) थाना क्षेत्र में तस्करों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की फायरिंग में एक गोली तस्कर को लग गई। जिससे वो घायल हो गया। और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस के जवान मौजूद रहे।
मादक तस्करों और डीएसटी पुलिस की आपसी फायरिंग में एक तस्कर की मौत, दूसरा हुआ फरार ,,,
